अम्बिकापुर@वाहन चेकिंग के दौरान,45 चालकों से वसूले गए 11 हजार सम्मन शुल्क

Share

अम्बिकापुर 03 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। नगर पुलिस अधीक्षक अंबिकापुर पुष्कर शर्मा के नेतृत्व में आकस्मिक मोटर चेकिंग पॉइंट लगाकर यातायात पुलिस के साथ चेकिंग अभियान महामाया चौक एवं घड़ी चौक पर 6 बजे शाम से देर रात तक चलाया गया।इस चेकिंग अभियान में कुल 45 वाहनों पर चालानी कार्रवाई किया गया। जिनसे 11 हजार 100 रुपए का समन शुल्क लिया गया। जिसमें 33 मोटरसाइकिल, 3 बुलेट, 3 पिकअप वाहन तथा 6 कार इस प्रकार कुल 45 वाहनों के ऊपर चालानी कार्रवाई करते हुए उन्हें कड़ा निर्देश दिया गया है कि भविष्य में यातायात के नियमों का तथा समस्त दस्तावेजों का संधारण एवं रखरखाव उचित रूप से रखें। इसप्रकार के अभियान लगातार चलाए जाएंगे। तीन सवारी बिना नंबर गाड़ी नाबालिक चालकों को बिल्कुल सतर्क रहने के लिए नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा हिदायत दिया गया है। पलकों से भी आग्रह किया गया है कि अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें इस कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा उप पुलिस अधीक्षक अजाक एसएस पैकरा थाना प्रभारी अनूप एक्का यातायात शाखा से सहायक उपनिरीक्षक संजय श्रीवास्तव प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिन्हा शामिल थे।


Share

Check Also

चिरमिरी@मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने सुरजपुर में हुए दोहरे हत्याकांड में पीड़ित प्रधान आरक्षक तालिब के परिवार को 20 लाख रुपए की दी आर्थिक सहायता की स्वीकृति

Share स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री का आभार जताया चिरमिरी 11 जुलाई 2025 …

Leave a Reply