राष्ट्रपति महात्मा गांधी के आदर्श विचारों को आत्मसात करने की जरूरतःगुरुप्रीत
अम्बिकापुर 02 अक्टूबर 2021(घटती-घटना)। जिला कांग्रेस सेवादल सरगुजा द्वारा स्थानीय अंबिकापुर गांधी चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त गुरु प्रीत सिंह बावरा ने महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए गांधी प्रतिमा पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को विश्व का आश्रय स्थल निरूपित करते हुए कहा कि हमें गांधीजी के आदर्श विचारों को आत्मसात करना चाहिए जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को महामानव की संज्ञा देते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रासंगिकता युगो युगो तक स्थाई बनी रहेगीकार्यक्रम सर्वप्रथम वंदे मातरम के साथ प्रारंभ किया गया एवं उपस्थित जिला कांग्रेस सेवा दल सरगुजा के स्वयं सेवको एवं उपस्थित स्वयं सेविकाओं के द्वारा गांधीजी के प्रतिमा पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिला कांग्रेस सेवादल सरगुजा के अध्यक्ष/मुख्य संगठक शिव प्रसाद अग्रहरी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जिला कांग्रेस सेवादल सरगुजा के अध्यक्ष शिव प्रसाद अग्रहरी ने अपने उद्बोधन में महात्मा गांधी जी के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी जी के चिंतन की आधारशिला स्वावलंबन की थी राजनीति के क्षेत्र में ग्राम पंचायतें उनके विकेंद्रीकरण की गई थी उन्होंने आत्मनिर्भर गांव की परिकल्पना की थी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस सेवादल सरगुजा द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के जन सेवा विभाग के परिपेक्ष में जनसेवा समितियों का राष्ट्रव्यापी शुभारंभ कर स्वास्थ्य शिविर सेवाओं का आयोजन करने जा रहा है जनसेवा समितियों के राष्ट्रव्यापी शुभारंभ के महत्वपूर्ण उद्देश्य स्वास्थ्य शिक्षा पर्यावरण सामाजिक सुरक्षा आपदा काल प्रबंधन एवं ग्राम विकास की योजनाओं एवं छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी जन हितैषी योजनाओं को अनुशासित एवं सुनियोजित सेवा कार्य के द्वारा जन-जन तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है इस अवसर पर श्री गोविंद गुप्ता श्रीमती एफ एस किस्पोट्टा घनश्याम गर्ग इश्तियाक बबुआ खान अबरार आलम ओपी गुप्ता अमन सिंह संदीप चौहान आरिफ खान संदीप मुकेश साहू दीपक यादव अमित पुरी राजेंद्र प्रसाद मरकाम मैम कमला आशा गीता यादव हुस्न बानो आरती सिंह यासमीन परवीन निर्मल सक्सेना मेहरून्निसा मनीषा सिन्हा सहित जिला कांग्रेस सेवा दल के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविका उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur