मैनपाट के पीटीएस से बस चालक सभी आरक्षकों को ले जा रहा था मुंगेली

मैनपाट के आमगांव के पास हुआ हादसा,14 घायलों में 9 रेफर
अम्बिकापुर 02 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। सीएम भूपेश बघेल के कार्यक्रम में शामिल होने मैनपाट टे्रनिंग स्कूल से 38 नव आरक्षक बस से शनिवार की सुबह जा रहे थे। इसी बीच कमलेश्वरपुर के पास आमगांव मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर पहाड़ से सीधी खाई में जाकर पलट गई। हादसे में 14 पुलिसकर्मी घायल हो गए, इनमें से 9 को गंभीर चोट आने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही एसपी, एएसपी व सीएसपी दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना।
राजनांदगांव जिले के जवानों की ट्रेनिंग मैनपाट स्थित पुलिस टे्रनिंग स्कूल में चल रही थी। इसी बीच मुंगेली में आयोजित सीएम के कार्यक्रम में जवानों की ड्यूटी लगी। इसमें शामिल होने शनिवार की सुबह 38 जवानों को लेकर बस क्रमांक सीजी 10 सी-0198 मुंगेली जा रही थी।
बस सुबह करीब 10.30 बजे कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमगांव के पास टर्निंग ले रही थी, इसी दौरान चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और बस रेलिंग तोड़ती हुई पहाड़ से करीब 20 फिट नीचे खाई में जा गिरी। हादसे के बाद बस में सवार जवानों के बीच चीख-पुकार मच गई।

14 जवान घायल,9 को ज्यादा लगी चोट
बस हादसे में 14 जवान घायल हो गए। सभी को तत्काल अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा एंबुलेंस की मदद से कमलेश्वरपुर अस्पताल ले जाया गया। यहां 9 आरक्षकों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। सूचना पर एसपी अमित तुकाराम कांबले, एएसपी विवेक शुक्ला व सीएसपी पुष्कर शर्मा समेत अन्य पुलिसकर्मी भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों का हाल-चाल जाना।
ये पुलिसकर्मी हुए घायल
बस हादसे में मैनपाट पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के आरक्षक कमलेश उरांव पिता मलसाय 24 वर्ष, जितेंद्र धुर्वे पिता कलाराम 26 वर्ष, प्रदीप जायसवाल पिता तुलाराम 25 वर्ष, सूरज कुमार पिता प्रेम सिंह 24 वर्ष, नरेश सिंह पिता मनोहर सिंह 32 वर्ष, पारस पिता भारत यदुवंशी 25 वर्ष, कहुक सिंह पिता राय सिंह 25 वर्ष, पंकज कुमार पिता रामप्रसाद 24 वर्ष समेत एक अन्य आरक्षक शामिल हैं। इनमें से जितेंद्र धुर्वे की हालत ज्यादा गंभीर है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur