कोरबा@सरकारी नमक को नाला के पास फेंकने को लेकर कलेक्टर ने दिया जांच के निर्देश

Share

राजा मुखर्जी-


कोरबा 01 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। अमृत नमक योजना के तहत रियायती दर पर वितरण के लिए आए नमक,नाले के पास लावारिस पाए जाने के मामले पर कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने सख्त रुख अपनाते हुए जांच के निर्देश दिए । श्रीमती साहू के संज्ञान में आने पर पूरे मामले की जांच करने जिला खाद्य अधिकारी को दिए निर्देश । मामले में जाँच रिपोर्ट दो दिवस के भीतर तलब की गई है। इस मामले में कलेक्टर ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी खाद्य अधिकारी को दिए हैं। उन्होंने संबंधित क्षेत्र के खाद्य निरीक्षक और राशन दुकान संचालक पर भी जांच उपरांत कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।गौरतलब है कि शासकीय योजना के तहत हितग्राहियों को वितरण के लिए उचित मूल्य की दुकानों में भंडारित किए जाने वाले नमक की लगभग 10 बोरियां इमलीडुग्गु बस्ती में गौ माता चौक के पास के नाले के किनारे मिली थी। इस बारे में कलेक्टर के संज्ञान में आने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच के निर्देश खाद्य अधिकारी को दिए गए हैं।


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर,@पटना नगर पंचायत का पहला घोषणा-पत्र गोंडवाना समर्थित प्रत्याशी ने किया जारी…मारी बाजी…सभी वर्गों का रखा ध्यान

Share सबसे पहले घोषणा पत्र जारी कर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी ने बीजेपी-कांग्रेस की …

Leave a Reply