अम्बिकापुर @ परसा कोल परियोजना के प्रभावित ग्रामीणों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन,यथाशीघ्र मुआवजा दिलाने की मांग

Share

अम्बिकापुर 01 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। परसा कोल परियोजना के प्रभावित ग्रामीणों ने शुक्रवार को अंबिकापुर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर उचित मुआवजा वह नौकरी दिए जाने की मांग की है। ग्राम वासियों ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि सरगुजा जिले के विकासखण्ड उदयपुर एंव सूरजपुर जिले के विकासखण्ड प्रेमनगर में परसा कोल परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण कर मुआवजा राशि का
वितरण का कार्य किया जा रहा है। परसा कोल परियोजना के ग्राम जनार्दनपुर के लगभग समस्त भू-स्वामियों को मुआवजा राशि का वितरण हो चुका है एवं ग्राम सल्ली के अधिकांश भू स्वामियों को को मुआवजा राशि प्राप्त हो गई है तथा शेष बचे लोगों का मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया जारी है। ग्रामीणों ने एसपी से आग्रह किया है कि लगातार कोरोना महामारी होने के कारण हम ग्रामवासियों की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है। प्रत्येक घरों में युवा बेरोजगार हैं एवं क्षेत्र में विकास के कार्यों को तेजी करने की आवश्यकता है।
परसाकोल खदान परियोजना को सरगुजा जिले के ग्राम हरिहरपुर फतेपुर घाटवरों में भूमि के मुआवजा के वितरण का कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ। क्योंकि इन ग्रामों में सर्वे का कार्य नहीं हुआ है। इस कारण हम ग्राम वासियों नौकरी रोजगार जैसे सुविधा से वंचित हैं। जिससे जीवनयापन करने में काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर परसा कोल परियोजना की शेष ग्रामों का सर्वे करा कर भूमि एवं पेड़ पौधों मकान सहित सभी परिसंपत्तियों का मुआवजा यथाशीघ्र वितरण कराने की मांग की है। इस दौरान बुद्धिमान सिंह उईके,संजय कुमार, मोहनलाल, जगनारायण सिंह पोर्ते सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply