लखनपुर 01 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झाड़ीपुर जंगल के पकडण्डी रास्ते में महिला के संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के मुताबिक बसंती नागवंशी पति भज्जू नागवंशी उम्र लगभग 42 वर्ष झाड़ीपुर निवासी 29 व 30 सितंबर की दरमियानी रात 4 बजे झाड़ीपुर के शांति पारा में किसी कार्य से आई हुई थी। जिसके बाद से वह अपने घर नहीं लौटी गुरुवार की शाम लगभग 5:30 बजे मवेशियों को चरा कर अपने घर लौट रही चंदा नागवंशी ने महिला के शव को देखा जिसके बाद उसकी जानकारी महिला के परिवारजनों को दी गई महिला क के पति भज्जू नागवंशी के द्वारा घटना की सूचना 1 अक्टूबर 3 शुक्रवार की सुबह लगभग 7:00 बजे लखनपुर पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर सबका पंचनामा कार्रवाई कर सबको पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। महिला के शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान है। देखने से महिला की मौत संदिग्ध लग रही है फिलहाल लखनपुर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur