शिलांग ,30 सितंबर २०२१ ( ए )। मेघालय में एक बस के नदी में गिरने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी और अन्य 16 घायल हो गए। यह बस वेस्ट गारो हिल्स जिला मुख्यालय के तुरा से राजधानी शिलांग की ओर जा रही थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार , बस चालक के नियंत्रण खो देने की वजह से यह दुर्घटना घटी। उन्होंने बताया कि बस के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान चला गया है।
उन्होंने कहा कि यह दुघर्टना बीती देर रात हुई, जब बस पुल से फिसलकर ईस्ट गारो हिल्स और वेस्ट खासी हिल्स जिले की सीमा से सटे नोगंश्रम की रिंगड़ी नदी में जा गिरी। संगमा ने कहा, हमें अभी यह पता नहीं चला है कि बस के अंदर कितने यात्री मौजूद हैं। फंसे हुए लोगों को बचाने के प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि घायल यात्रियों को रोंग्जेंग पीएससी और विलियमनगर सिविल अस्पताल में में भर्ती कराया गया है।
Check Also
भिंड,@तीन वर्षीय बालिका को सपने में दिखी मां की मूर्ति
Share @ खुदाई के दौरान निकली देवी की प्रतिमा@ दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लगी …