अम्बिकापुर 30 सितम्बर 2021(घटती-घटना)। पीजी कॉलेज के सामने मोबाइल से बात करते हुए टहल रहे छात्र के हाथ से बाइक सवार अज्ञात तीन युवकों ने मोबाइल लूटकर फरार हो गए। मोबाइल के कवर में छात्र 2000 रुपए भी रखा था। वह इसकी रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अरशद उमैश चिरमिरी का रहने वाला है। वह अंबिकापुर हॉस्टल में रहकर पीजी कॉलेज में बीएससी सेकंड ईयर का छात्र है। 29 सितंबर की रात 8:00 बजे पीजी कॉलेज के सामने मोबाइल से बात करते हुए टहल रहा था। तभी सड़क किनारे बाइक सवार तीन युवक रुके हुए थे। अचानक तीनों युवकों ने उसके हाथ से मोबाइल लूटकर वहां से फरार हो गए। मोबाइल के कवर में 2 हजार रूपए भी थे। छात्र ने इसकी रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur