Share

एक तरफ कोरिया बचाओ तो दूसरी तरफ मुख्यालय बनाओ की मांग उठी
मंच से 500 से अधिक लोग जता चुके विरोध

  • स΄वाद्दाता-
    बैकु΄ठपुर 29 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। अच्छा खासा चल रहा कोरिया जिला विभाजन की घोषणा के बाद से अलग-थलग दिखने लगा है कोई कोरिया बचाओ मंच के तहत सही परिसीमन व कोरिया का हक मिल जाए जिसे लेकर धरने पर बैठे हैं तो चिरमिरी क्षेत्र के लोग मुख्यालय बनाने के लिए संघर्ष समिति के साथ पदयात्रा आरंभ कर दिए, किसी ने नहीं सोचा था कोरिया का विभाजन इतना विवादसपद होगा, कोरिया बचाओ मंच का कार्मिक धरना प्रदर्शन का 38 दिन पूरे हो चुके हैं वही चिरमिरी संघर्ष समिति मुख्यालय बनाने के लिए पदयात्रा शुरू कर चुकी है परिणाम क्या होगा इसको लेकर सस्पेंस बरकरार है, कोरिया बचाओ मंच का 38 दिन हो चुका, मंच से 500 से अधिक लोग भाग ले कर विरोध जता चुके। कोरिया बचाओ मंच के कार्मिक धरना प्रदर्शन में अंकित गुप्ता, प्रशांत सिंह, सुनील शर्मा, आशुतोष गुप्ता, अर्पित गुप्ता, अक्षय सिंह, अरुण दुबे, विपुल शुक्ला, निखिल नामदेव ऋषभ दुबे बैठे रहे।
    कोरिया बचाव मंच के क्रमिक धरना प्रदर्शन में भाजपाई- मंडल पटना के सभी मंडल कार्यकर्ता अपना समर्थन देते हुए धरना में बैठे जिसमे प्रमुख रूप से लक्ष्मण राजवाड़े (भाजापा जिला उपाध्यक्ष), कपिल जायसवाल मंडल अध्यक्ष पटना, राम राजवाड़े मंडल महामंत्री पटना, रामलखन यादव मंडल महामंत्री पटना, विनोद जायसवाल मंडल महामंत्री पटना, बबिता ग्वाले महिला मोर्चा मंडल अधयक्ष पटना, सुरेश साहू युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पटना, गणेश यादव किसान मोर्चामंडल महामंत्री, रायसिंह अनुसुचित जन जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष, भागीरथी वर्स्त्कर, अनिल प्रजापति, अवधेश देवांगन, लोक नाथ पांडे अखिलेश्वर, भवर लाल कुर्रे,संतोष सिंह, प्रवेंद्र सिंह, शंभु दयाल, भरत देवगन, रामशंकर जायसवाल, संतलाल साहू, विष्णु साहू, भोला यादव जगदीश साहू, के.डी.पटेल, पप्पू साहू, सीता राम देवांगन, मंगलेश्वर देवांगन, कामनी राजवाड़े, एस के सिंह उपस्थित रहे।

Share

Check Also

कोरिया@मोबाइल में स्टीकर लगाकर शासकीय सेवकों ने बताया मतदान का महत्व

Share कोरिया में हो रहा है अनोखा मतदाता जागरूकता अभियान मतदान का इंतजार है… कोरिया …

Leave a Reply

error: Content is protected !!