राजा मुखर्जी-
कोरबा 28 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। दादरखुर्द वार्ड में मास्टर प्लान के तहत यहां सड़कों का चैड़ीकरण करना है जिसके लिए कई विद्युत खंबो की शिफ्टिंग के साथ ही मकानों को तोड़ने की योजना है। बिजली खंबों को शिफ्ट करने के लिए मौके पर पहुंचे वितरण कंपनी और निगम कर्मचारियों को ग्रामीणों ने घेर लिया। दादरखुर्द वार्ड कोरबा में मंगलवार की सुबह उस वक्त गहमा-गहमी की स्थिती निर्मित हो गई जब विद्युत वितरण कंपनी और निगम के कर्मचारी बिजली के कुछ खंबो को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने पहुंचे। मास्टर प्लान के तहत वार्ड में सड़कों का चैड़ीकरण किया जाना है। संकरी गलियों में विकास की रौशन जगाने के लिए जहां कुछ मकानों को तोड़ा जाना है वहीं कुछ बिजली के खंबो को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करना है। इसी के तहत निगम और बिजली के कर्मी मौके पर पहुंचे हुए थे लेकिन ग्रामीण नुकसान होने का हवाला देकर उन्हें ऐसा करने से रोक दिया और उन्हें घेर लिया। किसी अनहोनी की आशंका पर राजस्व विभाग के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गए वहीं मानिकपुर पुलिस भी मौके पर पहुच गई। ग्रामीणों को विकास कार्यों को लेकर समझाईश दी गई और कहां कि सबके सहमत होने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur