सुकमा ,28 सितम्बर 2021 (ए)। छत्तीसगढ़ के जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. सुकमा के 24 नकसलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में सात महिला नक्सली भी शामिल बताई जा रही हैं। मामले में बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक पी. सुंदरराज का बड़ा बयान भी आया है.
पी. सुंदरराज ने बताया कि सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित कोंटा इलाके में 24 नक्सलियों ने कल शाम पुर्नवास नीति से प्रभावित होकर आत्म समर्पण किया। अधिकांश नक्सलियों पर इनाम घोषित है। आत्मसमर्पण करने वालों में डिप्टी कमांडर गोरिल्ला स्कार्ट के सदस्य, डॉ कमेटी के अध्यक्ष तथा सदस्य भी शामिल है, जिनसे अभी पूछताछ की जा रही है
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur