मनेन्द्रगढ़ 28 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। पोंड़ी थाना अंतर्गत नागपुर में अवैध अंग्रेजी शराब बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है। आरोपी युवक के पास से लगभग 19 हजार रुपयों का माल भी बरामद किया गया है।पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह के निर्देशन पर कोरिया पुलिस द्वारा नारकोटिक्स एवं ड्रग्स के विरुद्ध कार्यवाही एवं जनजागरूकता अभियान निजात चलाया जा रहा है तथा अवैध शराब विक्रेताओं पर भी कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। नारकोटिक्स एवं अवैध शराब के कारोबार करने वालों के संबंध में निरन्तर पतासाजी करने पर दिनांक 27 सितम्बर 2021 को मुखबिर से सूचना मिली कि गणेश जायसवाल निवासी नागपुर अवैध शराब का विक्रय करता रहता है। सूचना पर पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी उप निरीक्षक ममता केरकेटटा को स्टाफ के साथ कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया जिनके द्वारा शाम को आरोपी गणेश जायसवाल के घर महुआपारा नागपुर मे रेड किया गया। आरोपी के घर से अवैध रूप से रखा हुआ 2 कार्टून में रखा कुल 80 पाव अंग्रेजी शराब गोवा कुल कीमत 18720 रुपए का बरामद हुआ है। जिसे थाना पोड़ी से जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक ममता केरकेटटा नागपुर सहायता केंद्र प्रभारी, प्रधान आरक्षक राम रूप, आरक्षक मुमताज एवं अन्य शामिल रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur