किसानों के खेत तक पानी ले जाने के लिए सुधारी जाएंगी 23 किलोमीटर से ज्यादा की नहरें

Share

बैकु΄ठपुर 27 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में सात जलाशयों के सिंचित क्षेत्रफल में बनी हुई 25 किलोमीटर से ज्यादा लंबाई की नहरों का आवश्यक सुधार किया जाएगा। इसके लिए महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत 91 लाख रूपए से ज्यादा की राशि स्वीकृत की गई है। विदित हो कि गत दिवस जिले के कलेक्टर श्याम धावड़े ने जिले में सिंचित रकबे की जानकारी लेते हुए सभी जलाशयों के नहरों के सिंचाई क्षेत्रफल का जलाषय वार आंकड़ा लेकर समीक्षा की थी। उन्होने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि किसी भी स्थिति में जल संसाधन विभाग जलाषयों का पानी नहर के अंतिम छोर तक पहुंचाना सुनिष्चित करें। धावड़े ने जिले में सिंचाई क्षमता के घटते क्षेत्रफल को संज्ञान में लेकर अविलंब पुरानी नहरों के सुधार करने के निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में आज प्रथम चरण के तहत जिले के सात जल इकाईयों के अंतर्गत लगभग 25 किलोमीटर लंबाई की नहरों के आवष्यक सुधार के लिए 91 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी कुणाल दुदावत ने बताया कि कोरिया जिले में प्रगतिरत सिंचाई योजनाओं के निर्माण और जीर्नोद्धार कार्यों के सभी चरण पूर्ण होने पर जिले की सिंचाई क्षमता 10 हज़ार हेक्टेयर तक बढ़ेगी। इसके तहत पहले चरण में 500 हेक्टेयर क्षेत्रफल के दोफसली सिंचाई के लिए सात अलग-अलग कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत प्रदान की गई है। इन सभी कार्यों के लिए जल संसाधन विभाग को कार्य एजेंसी बनाया गया है। सबसे पहले सात जलाशयों के नहरों के सुधार का कार्य लिया गया है। इनमें सोनहत क्षेत्र के अकलासरई ग्राम पंचायत अंतर्गत ग्राम किषोरी में किशोरी जलाशय की नहर का नवीनीकरण कार्य, ग्राम पंचायत कैलाषपुर के ग्राम ओरगईं में हसदेव व्यपवर्तन की नहर का नवीनीकरण कार्य, केलुआ ग्राम पंचायत अंतर्गत ग्राम खरला में खरला व्यवर्तन योजना के मुख्य नहर के प्रारंभ से 6 हजार मीटर तक नहर मरम्मत एंव सी. सी. चैनल निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया है। इसके अतिरिक्त जिले में बैकुंठपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत गदबदी में गदबदी जलाशय का नहर सुधार एंव दायी तट माईनर नहर के आरडी 0 मी. से 300 मी. में सी. सी. चैनल निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत सारा स्थित सारा जलाशय का नहर सुधार एंव माईनर नहर के आरडी 450 मी. से 650 मी. में सीसी चैनल निर्माण कार्य एवं ग्राम पंचायत बरपारा स्थित बरपारा जलाशय का नहर सुधार एंव सीसी चैनल निर्माण कार्य व चोपन जलाशय का मुख्य नहर सुधार कार्य लिया गया है। इनकी समेकित लागत 91 लाख 54 हजार रूपए प्रस्तावित है। विदित हो कि कोरिया जिले का निरा बोया गया क्षेत्र 131270 हेक्टेयर है। कोरिया जिले में 2 मध्यम सिंचाई एवं 94 लघु सिंचाई योजनाएं उपलब्ध हैं। इनके अतिरिक्त जिले में 2 लघु सिंचाई योजनाएं आंशिक रूप से पूर्ण है। इन सभी जल संसाधनों के अंतर्गत जिले में कुल सिंचाई क्षमता का उपयोग करते हुए किसान 22 हजार 488 हेक्टेयर क्षेत्रफल में खरीफ तथा 8 हजार 845 हेक्टेयर क्षेत्रफल में रबी की फसल लेते हैं। वर्तमान में जिले में उपलब्ध कुल कृषि क्षेत्रफल में लगभग 24 प्रतिशत क्षेत्रफल में किसान सिंचाई करके फसल ले रहे हैं। महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत जिले में पूर्व से ही नहर मरम्मत एंव लाईनिंग के 40 कार्य स्वीकृत है जो प्रगति पर है।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply