मामले में पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार
बैकुण्ठपुर/पटना 27 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। पुत्र की मौत के बाद पिता द्वारा पुलिस से की गई निष्पक्ष जांच की मांग के बाद भी अब तक नहीं हुई जांच, घटना को हुए 10 बीत चुका है, परिजन जांच के इंतजार और न्याय की आस लगाए हुए हैं।
गणेश विसर्जन के दौरान डूमरिया गांव मे 17 सितम्बर को गोलू देवांगन की मौत हो गई, जिससे उसके सिर व कान में चोटें थी, नाक व मुंह से खून निकल रहा था और पीठ सड़क पर रगड़ाई हुई थी, गांव के कुछ जिम्मेदार लोगों ने इसे दुर्घटना कहा वहीं आज मृतक गोलू देवांगन 22 वर्ष के पिता सूरज लाल ने आज फिर अपने साथ अपने मुहल्ले के दर्जनों लोगों को लेकर थाना पहुंच गया व घटना को फिर से सिलसिलेवार बताया कि मेरा बेटा महादेव पारा जो मेरा मुहल्ला ही है उसने घर से शाम 3 बजे यह कहकर निकला कि मैं गणेष विसर्जन में जा रहा हूं उसके बाद से घर नहीं लौटा व उसने बताया कि मृतक के मोबाईल से मृतक के बड़े भाई दीपक 24 वर्ष के मोबाईल में देव नगर निवासी मुकेश कुमार का फोन 7 बजकर 44 मिनट में आया कि मुहल्ले की ही लड़की ने मृतक के मोबाईल से मेरे को फोन किया है कि दिपक को बोलो कि झूरी तालाब के पास पहुंच जाये, मृतक का बड़ा भाई वहां पर पहुंचा और गोलू का शव देखकर अवाक रह गया, हालांकी इस घटना को कुछ लोग दुर्घटना मान रहे हैं पर उसके परिवार व मुहल्ले के लोग इसे हत्या बता रहे हैं वहीं आज मृतक के भाई ने भी कहा कि मौत होने से कुछ देर पहले विसर्जन में भाई के डांस का विçड़यो भी मेरे पास आया है व भाई के फोन की आçड़यो रिकार्डिंग भी मेरे पास है, शव का पीएम हुआ है मगर अभी तक मौत के कारणों का खुलासा न होने के कारण हम लोग परेशान हैं। गांव के कुछ लोगों ने बताया कि इसी प्रकार की दो घटनाऐं गांव में पहले भी हो चुकी है जिसका आज तक कोई पता नहीं चला है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur