रामानुजगंज 27 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। रामानुजगंज वाड्रफनगर मार्ग पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती अपने दामाद के लिए बुजुर्ग महिला ने खाना लेकर जा रही थी कि अस्पताल के गेट के सामने तेज रफ्तार बाइक है बुजुर्ग महिला को पीछे से इतनी जबरदस्त टक्कर मारी की सर में चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को लगभग 12:00 बजे के आसपास केरवाशीला निवासी बुजुर्ग महिला बिरती बाई ने अस्पताल में भर्ती अपने दामाद के लिए खाना लेकर जा रही थी तभी अस्पताल के बाहर के गेट के सामने तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी और रूकने कि बजाय मौके से फरार हो गया, सड़क पर तड़पते हुए महिला कि सांसें चल रही थी लेकिन किसी ने मदद नहीं कि लोग तमाशबीन होकर देखते रहे,आस पास कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं था जिससे टक्कर मारने वाले कि पहचान कि जा सके। और वह महिला की मौत हो गई शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur