अघिना/सलका 26 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय रायपुर के सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अघिना, सलका विकासखंड-भैयाथान की स्वयंसेविका रीतु देवांगन को विद्यालयीन स्तर पर उत्कृष्ट स्वयंसेविका पुरस्कार 2020-21 से सम्मानित किया गया।उक्त पुरस्कार राज्यपाल अनुसुईया उईके एवं श्री विकास उपाध्याय संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन के हाथों से प्रदान किया गया।समारोह में सचिव उच्च शिक्षा श्री भुवनेश यादव,आयुक्त श्रीमती शारदा वर्मा,राज्य रासेयो अधिकारी एवं पदेन उप सचिव डॉ समरेन्द्र सिंह, कुलपति पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय प्रो.केसरी लाल वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही।कु.रीतु देवांगन को पुरस्कार के अंतर्गत 10 हजार) की राशि,उत्कृष्ट स्वयंसेवक का प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया।इस अवसर पर समारोह में संत गहिरा गुरू सरगुजा विश्वविद्यालय अम्बिकापुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ अनिल सिन्हा उपस्थित रहे।रीतु देवांगन के अलावा संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय के दो अन्य स्वयंसेवक विशाल देवांगन राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर, कु.फलक परवीन सांई बाबा आदर्श महाविद्यालय अम्बिकापुर भी सम्मानित हुई।जिला संगठक प्रो.एम.सी. हिमधर ने बताया कि रीतु देवांगन को यह पुरस्कार राष्ट्रीय सेवा योजना की समस्त सांस्कृतिक, साहित्यक,सामाजिक एवं जनजागरूकता पर आधारित सक्रिय सहभागिता के लिए प्रदान किया गया है।रीतु देवांगन पढाई में भी अव्वल रही है।कोविड-19 के दौरान रासेयो इकाई के साथ मास्क वितरण, जागरूकता एवं टीकाकारण अभियान तथा रासेयो के विशेष शिविर में लगातार रहीं हैं।उन्होंने बताया कि रीतु देवांगन, सूरजपुर जिले की प्रथम छात्रा रही हैं जिसको रासेयो राज्य स्तरीय उत्कृष्ट स्वयंसेवक का पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
रीतु देवांगन को राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त होने पर कार्यक्रम समन्वयक डॉ अनिल सिन्हा, जिला संगठक कोरिया एवं सूरजपुर प्रो.एम.सी.हिमधर, विकासखंड शिक्षाधिकारी फूलसाय मरावी विकासखंड-भैयाथान, प्राचार्य आर पी कश्यप, कार्यक्रम अधिकारी रीता गिरी, व्याख्याता गोवर्धन सिंह, राजीव सिंह, कन्नीलाल पैंकरा, सोमनाथ नगेशिया, प्रतीक गिद्ध,सत्यवती गुप्ता, मधुप्रेमा कुजुर, अरूणा एक्का, कौशिल्या भगत, तनुश्री मुखर्जी, सितारा अग्रवाल,प्रदीप पैंकरा, अजय किशोर सिंह, रामेश्वर राजवाड़े, श्रवण राजवाड़े, राजवाड़े ,सम्पत्ति पैंकरा,उनकी माता श्रीमती राजकुमारी देवांगन,रीमा मिश्रा,प्रियंका राजवाड़े, दीपशिखा देवांगन, किरण प्रजापति, प्रज्ञा एवं समस्त छात्राओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Check Also
रायपुर@ छत्तीसगढ़ में विधायकों का यात्रा भत्ता सरकार ने बढ़ाया
Share रायपुर11 अक्टूबर 2024 (ए)। छत्तीगसढ़ के विधायकों का यात्रा भत्ता बढ़ा कर सीधे दोगुना …