कटकोना खान प्रबंधक डी सिंह को बीसीसीएल जाने पर दी गयी विदाई

Share

बैकु΄ठपुर 25 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। एसईसीएल बैकुण्ठपुर क्षेत्र के अंतर्गत कटकोना सहक्षेत्र के 1/2 सहक्षेत्र में कार्यरत खान प्रबंधक डी सिंह का स्थानांतरण बिते दिनों बीसीसीएल के धनबाद एरिया के अंतर्गत पस्ताकोला एरिया में प्रोजेक्ट ऑफिसर बनाकर भेजा गया है जहां वह अपने आगे की सेवा देंगे। बीसीसीएल जाने पर डी सिंह को कटकोना के गेस्ट हाऊस में एचएमएस के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई में एसईसीएल में कार्यरत कर्मचारीयों ने डी सिंह को पुष्प गुच्छ, शाल, श्रीफल व प्रतीक चिन्ह उन्हें भेंट करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
ज्ञात हो कि डी सिंह एसईसीएल कटकोना में लगभग 20 साल का अपना कार्यकाल पूरा किया है जिसमें से 15 साल बैकुण्ठपुर क्षेत्र को दिया। इतने लम्बे समय के बाद उनका स्थानांतरण कोल इंडिया की बीसीसीएल के धनबाद क्षेत्र में किया गया। उन्होंने अपने बिताये हुये समय को स्वर्णिम समय बताया और कहा कि मैंने अपना 20 साल अपने लोगों के साथ बिताया जो हमेशा याद रहेगा। डी सिंह अपने काम के प्रति ईमानदार छवि के रूप में इनकी पहचान रही और इन्होंने मैनेजर से लेकर सेफ्टी ऑफिसर की जिम्मेदारी बखूबी निभाई। इनके नेतृत्व में कर्मचारीयों ने अच्छा कार्य किया जिसे लेकर कई बार इनकी खदान पुरूस्कृत भी हुई। विदाई कार्यक्रम के दौरान सबएरिया मैनेजर आरके मण्डल, खान प्रबंधक एसके पाण्डेय, एके वर्मा, सुरक्षा अधिकारी मनोज पाण्डेय, पीएफ पटेल, कार्मिक प्रबंधक जीएल परिहार, केके विश्वकर्मा, बीके सिंह, केए अंसारी, धर्मेश मांडलेकर, मनोज कुमार, दीप यादव, श्रमिक नेता हरि यादव, योगेन्द्र मिश्रा, दिनेश शर्मा, कौशलेन्द्र त्रिपाठी, अजय सिंह, प्रदीप सिंह, आनंद झा, बिरपाल यादव, रजनीश यादव, कौशल किशोर, डीसेन गुप्ता, राकेश घोष, पन्नालाल यादव, प्रवीण सिंह, रंजीत सिंह, मुकेश कुमार, राजनाथ, अवध किशोर, नरेन्द्र पाण्डेय, मानसिंह तोमर, नीरज कुमार, सुभाष कुमार, ज्योति रंजन देवड़ी, संदीप उरांव के साथ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


Share

Check Also

बिलासपुर,@ 90 से अधिक अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई,चला बुलडोजर

Share बिलासपुर,14 अक्टूबर 2024 (ए)। बिलासपुर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाए गए …

Leave a Reply