नई दिल्ली ,25 सितंबर 2021 (ए)। अरुणाचल प्रदेश में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। लगभग 10.11 बजे अरुणाचल प्रदेश के पांगिन मेंर रिक्टर पैमाने पर 4.5 तीव्रता से धरती हिली।हालांकि अभी तक भूकंप की वजह से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है। भूकंप विज्ञान के लिए राष्ट्रीय केंद्र ने ये जानकारी दी। अरुणाचल में इससे पहले 19 सिंतबर को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजी ने जानकारी दी थी कि अरुणाचल के चांगलांग से 70 किमी उत्तर-पश्चिम में दोपहर तीन बजकर छह मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई थी। भूकंप की वजह से लोग दहशत में आ गए थे। इधर, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को एक बुलेटिन जारी किया, जिसमें 26 सितंबर की शाम तक उत्तरी आंध्र प्रदेश और उससे सटे दक्षिण ओडिशा में एक चक्रवात में वर्तमान में विकसित निम्न दबाव प्रणाली की तीव्रता का अनुमान लगाया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur