छत्तीसगढ़ विद्युत कंपनी में नौकरी का बंपर ऑफर

Share


रायपुर,23 सितम्बर 2021 (ए)। छत्तीसगढ़ राज्य पावर विद्युत होल्डिंग कंपनी में बंपर भर्ती करने जा रहा है. जूनियर इंजीनियर और डाटा इंट्री ऑपरेटर के पदों के लिए 29 सितंबर से आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू होगी. सीएसपीएचसीएल की ओर से जारी किया गए विज्ञापन में सीएसपीडीसीएल , सीएसपीजीसीएल, सीएसपीटीसीएल के लिए अलग-अलग ब्रांच से आवेदन मंगाए गए हैं. इसमें जूनियर इंजीनियर के लिए सीएसपीडीसीएल में अलग-अलग ब्रांच से 193 पोस्ट, सीएसपीजीसीएल से अलग-अलग ब्रांच से 62 पोस्ट, सीएसपीटीसीएल में 12 पदों के अलावा तीनों कंपनियों में सिविल ब्रांच से 40 पोस्ट निकाले गए हैं.इसके अलावा डाटा इंट्री ऑपरेटर के लिए सीएसपीडीसीएल में 50 पदों, सीएसपीजीसीएल में 68 पोस्ट और सीएसपीटीसीएल में 44 पोस्ट निकाले गए हैं. इसके अलावा तीनों कंपनियों में एकमुश्त 238 पोस्ट निकाले गए हैं.


Share

Check Also

रायपुर@ धीरेंद्र शास्त्री का दावा, छत्तीसगढ़ सहित 3 राज्यों में धर्म बदलने वाला नेटवर्क सक्रिय

Share रायपुर,24 जनवरी 2025 (ए)। प्रख्यात हिन्दू प्रवचनकर्ता और आध्यात्मिक गुरु बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र …

Leave a Reply