रायपुर,23 सितम्बर 2021 (ए)। छत्तीसगढ़ राज्य पावर विद्युत होल्डिंग कंपनी में बंपर भर्ती करने जा रहा है. जूनियर इंजीनियर और डाटा इंट्री ऑपरेटर के पदों के लिए 29 सितंबर से आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू होगी. सीएसपीएचसीएल की ओर से जारी किया गए विज्ञापन में सीएसपीडीसीएल , सीएसपीजीसीएल, सीएसपीटीसीएल के लिए अलग-अलग ब्रांच से आवेदन मंगाए गए हैं. इसमें जूनियर इंजीनियर के लिए सीएसपीडीसीएल में अलग-अलग ब्रांच से 193 पोस्ट, सीएसपीजीसीएल से अलग-अलग ब्रांच से 62 पोस्ट, सीएसपीटीसीएल में 12 पदों के अलावा तीनों कंपनियों में सिविल ब्रांच से 40 पोस्ट निकाले गए हैं.इसके अलावा डाटा इंट्री ऑपरेटर के लिए सीएसपीडीसीएल में 50 पदों, सीएसपीजीसीएल में 68 पोस्ट और सीएसपीटीसीएल में 44 पोस्ट निकाले गए हैं. इसके अलावा तीनों कंपनियों में एकमुश्त 238 पोस्ट निकाले गए हैं.
Check Also
रायपुर@ राज्य के 5 लाख 11 हजार परिवारों के आवास का सपना हुआ पूरा
Share @प्रधानमंत्री ने 2044 करोड़ रूपए की राशि का किया ऑनलाईन अंतरण रायपुर,17 सितम्बर 2024(ए)। …