Breaking News

अनियंत्रित होकर पिकअप पलटी,एक युवक की मौत,तीन घायल

Share

अम्बिकापुर 23 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। दुर्घटना में पिकअप में सवार चार युवक घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक युवक की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रविंद्र उम्र 19 वर्ष बसंतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुरकोल का रहने वाला था। वह बुधवार कि रात 9:00 बजे दोस्त कृष्णा, राय सिंह व प्रवीण के साथ पिकअप से बलरामपुर गए थे। वापस आने के दौरान रास्ते में अनियंत्रित होकर पिकअप पलट गई। दुर्घटना में चार हो घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर रविंद्र के परिजन बलरामपुर अस्पताल पहुंचे तो उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी। चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए रविंद्र को बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


Share

Check Also

एमसीबी,@स्वास्थ्य सेवाओं में मनेंद्रगढ़ अस्पताल की उल्लेखनीय उपलब्धि : तीन माह में 1827 मरीजों को मिला उपचार मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में सर्वाधिक सफलता

Share -संवाददाता-एमसीबी,24 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। स्वास्थ्य मंत्री एवं स्थानीय विधायक श्री श्याम बिहारी जायसवाल के …

Leave a Reply