4 वर्ष बाद भी 53 पदों के लिए नहीं हुई भर्ती

Share


अभ्यर्थियों में रोष…मेडिकल कॉलेज के लिए विभिन्न पदों के लिए वर्ष 2017 में निकाली गई थी भर्ती

अम्बिकापुर 22 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अम्बिकापुर में चार वर्ष पूर्व जारी विज्ञापन के रिक्त 53 पदों पर आज तक भर्ती न होने से अभ्यर्थियों में रोष है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि भर्ती मेरिट सूची पर होगी या फिर परीक्षा द्वारा यह तय नहीं है, इसके लिए मार्गदर्शन मांगा गया है। अनुमति मिलते ही भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी। ज्ञात हो कि मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर हेतु चार वर्ष पूर्व 12 सितंबर 2017 को तृतीय श्रेणी के कुल 53 पदों हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। उक्त विज्ञापन के एक वर्षों बाद छह जून 2018 को पात्रता सूची जारी कर दावा आपत्ति की प्रक्रिया भी रवरी 2019 में ही पूरी कर ली गई थी 20- 2021 को इसकी मेरिट सूची दी गई। मेरिट सूची जारी होने के सार महीने बाद भी अभी तक चयन सूची जारी न होने से परीक्षार्थी न से असमंजस में हैं और उन्हें चार वर्षों के इंतजार बाद अब चयन को लेकर संदेह भी हो रहा है। मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. रमनेश मूर्ति ने कहा कि तत्संबंध में विभाग से भर्ती प्रक्रिया हेतु अनुमति के लिए पत्र लिखा गया है। अभी यह तय नहीं है कि भर्ती मेरिट आधार पर की जाये या किसी परीक्षा के आधार पर, जैसे ही स्वास्थ्य विभाग दिशा-निर्देश देगा भर्ती प्रक्रिया पूरी की जायेगी।

सरगुजा संभाग के स्थानीय निवासियों को दिया जाना था प्राथमिकता

मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के लिए वर्ष 2017 में 53 पदों के लिए आवेदन स्वीकृत किया गया था। तृतीय श्रेणी के पदों को सीधी भर्ती मैं सरगुजा संभाग के स्थानीय निवासी को प्राथमिकता दिया जाना था। पिछले 4 वर्षों से भर्ती प्रक्रिया लंबित होने से संभाग के युवाओं को असंतोष है। युवाओं को कहना है कि उदासीनता के कारण 4 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी भर्ती प्रक्रिया पूर्ण नहीं की जा चुकी है। इस पद हेतु कई आवेदकों ने आवेदन किया है। आवेदन करने में अभ्यर्थियों को खर्च भी हुए हैं।

इन पदों की होनी थी भर्ती

मेडिको सोशल वर्कर के लिए 4, सहायक लाइब्रेरियन एक टेक्नीशियन 17, मॉडलर एक, कैटलॉगर 2, वाहन चालक 3, टेक्निकल असिस्टेंट 4, टेक्नीशियन 4, टेक्नीशियन ब्लड बैंक 5, ईसीजी टेक्निशियन 2, रेडियोग्राफर 2, सीनियर टेक्नीशियन मैकेनिकल 1, सीनियर टेक्नीशियन इलेक्टि्रकल 1, सीनियर टेक्नीशियन रेफ्रिजरेशन 1 सहित अन्य पदों के लिए 53 पोस्ट की भर्ती निकाली गई थी।


Share

Check Also

रायपुर,@पांच हजार टीचर्स को निकालने की तैयारी शुरू

Share जल्द जारी होनेवाला है आदेशरायपुर,11 दिसम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के प्राइमरी स्कूलों में कार्यरत …

Leave a Reply