पब्लिक प्लेस में गांजा पीते दो गिरफ्तार, कोरिया पुलिस का निजात अभियान जारी

Share

मनेन्द्रगढ़ 21 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब, जुआ, सट्टा, मादक पदार्थ पर कार्यवाही की जा रही है जिस हेतु निज़ात अभियान की शुरुआत की गई है। इसी तारतम्य में दिनांक 18.09.2021 थाना मनेन्द्रगढ़ के मौहारपारा में मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि सार्वजनिक स्थान पर दो लडके चिलम में गांजा भरकर पी रहे है कि सूचना पर दो अलग-अलग स्थान पर दो लडके को रंगे हाथ चीलम में मादक पदार्थ गांजा भरकर पीते पकड़ा गए जिनके नाम मो0 सलमान पिता मो0 नसीम मुसलमान उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 04 मौहारपारा थाना मनेन्द्रगढ़ एवं अरमान उर्फ गोलू पिता मो0 हमीद अंसारी उम्र 19 वर्ष सा0 वार्ड क्र0-05 जमील वार्ड मौहारपारा का रहने वाला बताया तथा गांजा पीने का बात स्वीकार किया जिससे मौके में गवाहो के समक्ष आरोपी के कब्जे से एक प्लास्टिक के झिल्ली जिसमें अन्दर कागज से पुडिया बंधा पांच पैकेट मादक पदार्थ गांजा तथा एक नग चिलम चिन्दी का लगा हुआ मिला जिसे जप्त कर कब्जे में लिया गया। आरोपी के विरुद्ध कृत्य धारा 27 एनडीपीएस एक्ट का घटना घटित करना तथा सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 299/2021 एवं 300 / 2021 नारकोटिक्स एक्ट की कायमी कर विवेचना में लिया गया है। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर कर न्यायिक रिमाण्ड में माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में लिफ्ट और एस्केलेटर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला

Share अब 30 दिन में मिलेगी जरूरी सेवाएंरायपुर,29 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य …

Leave a Reply