रायपुर,21 सितम्बर 2021 (ए)। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों/ अधिकारियों के लंबित 14 सूत्रीय मांगों, जिनमें वेतन विसंगति, प्रदेश कर्मचारियों और पेंशनरों को देय तिथि से महंगाई भत्ता, सभी विभागों में लंबित संभागीय पदोन्नति ,क्रमोन्नति समय मान और तृतीय समय मान वेतनमान का लाभ से संबंधित विषयों का परीक्षण कर प्रस्ताव देने के लिए प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। मनोज कुमार पिंगुआ, प्रमुख सचिव इसके अध्यक्ष होंगे और अलरमेलमंगई डी सचिव इसकी सदस्य व सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह सदस्य होंगे। यह समिति बिंदुवार परीक्षण कर अभिमत शासन के समक्ष प्रस्तुत करेंगी।
हाल ही में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की ओर से डीए सहित अन्य मांगों को लेकर 1 दिन का सामूहिक अवकाश लिया गया था। इस सिलसिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की थी । उन्होंने तुरंत ही डीए का ऐलान किया। साथ ही 14 सूत्री अन्य मांगों के निराकरण के लिए कमेटी बनाने के निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में कमेटी का गठन किया गया है । उम्मीद की जा रही है कि कमेटी समय सीमा में सभी मांगों पर विचार कर अपनी सिफारिश देगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur