मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया उद्घाटन,
कवासी लखमा ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता
रायपुर,21 सितम्बर 2021 (ए)। राजधानी रायपुर में आयोजित वाणिज्य उत्सव का शुभारंभ हो चुका है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसका उद्घाटन किया है। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य के पेवलियन का भी शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योग मंत्री कवासी लखमा कर रहें हैं।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय और विदेश व्यापार महानिदेशालय का आयोजन हुआ है। वाणिज्य उत्सव में छत्तीसगढ़ से स्टील, कृषि और वनोपज की प्रोसेसिंग से तैयार उत्पाद सहित विभिन्न क्षेत्रों की निर्यातोन्मुखी उद्यौगिक इकाईयों के उद्यमी और उनके प्रतिनिधि शामिल हैं।
इस उत्सव में छत्तीसगढ़ और देश में पिछले 75 वर्ष में विनिर्माण और निर्यात के क्षेत्र में हुई प्रगति और इसे सतत रूप से आगे बढ़ने के संबंध में प्रस्तुतिकरण दिया जा रहा है।
इस आयोजन में सफल उद्यमियों की केस स्टडी की जानकारी के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्पादों की बिक्री और मार्केटिंग के लिए बायर सेलर मीट का कार्यक्रम भी होगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur