प्रशांत कुमार मिश्रा भेजे गये आंध्रप्रदेश
रायपुर,21 सितम्बर 2021 (ए)। कॉलेजियम की अनुशंसा के बाद छत्तीसगढ़ के नए चीफ़ जस्टिस ए.के.गोस्वामी होंगे। वहीं कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्रा को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट तबादला किया गया है। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।
दरअसल,देश के 13 उच्च न्यायालयों या हाईकोर्ट को नए मुख्य न्यायाधीश मिलेंगे क्योंकि प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम ने केंद्र को पदोन्नति के लिए आठ नामों की सिफारिश भेजी है। वहीं कोलेजियम ने पांच मुख्य न्यायाधीशों को विभिन्न उच्च न्यायालयों में स्थानांतरित करने की सिफारिश भी की है। कोलेजियम के निर्णय को मंगलवार को न्यायालय की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur