अम्बिकापुर 19 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। समाजसेवी सैफ खान आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा सरगुजा का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
आजाद सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण शुक्ला, प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के आदेशानुसार से, जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता जी की सहमति से एवं जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष फरहान आलम के अनुशंसा पर नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
सैफ खान बड़े लंबे समय से आज़ाद सेवा संघ सरगुजा से जुड़े हुए है उन्होंने समाज हित और छात्र हित में लगातार काम करते आ रहे हैं और किसी प्रकार का मुद्दा हो तो अपना आवाज उठाने से पीछे नहीं हटते और हाल ही में सैफ खान आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा के सक्रिय सदस्य थे और उनकी लगातार छात्र हित में कामों को देख कर अब उन्हें नगर अध्यक्ष पद पर नियुक्त कर दिया गया है इससे आज़ाद सेवा संघ सरगुजा के पदाधिकारियों में बहुत ही उत्साह का वातावरण है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur