अम्बिकापुर 19 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। नशीले कफ सिरप के साथ सीतापुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी बाइक से काफी मात्रा में कफ सिरप लेकर पत्थलगांव से छोटा रास्ता हर्रामार होकर सीतापुर होते हुए अम्बिकापुर की ओर जा रहे थे। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर इनके पास से दो सौ नग कफ सिरप जब किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। सीतापुर पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली की 19 सितंबर को लैलूंगा रायगढ़ क्षेत्र के दो व्यक्ति एक लाल रंग की मोटर सायकल में सीट के बीच में एक सफेद रंग के बोरे में अवैध नशीला पदार्थ कप सिरफ रखकर पत्थलगांव से छोटा रास्ता हर्रामार होकर सीतापुर होते हुए अम्बिकापुर की ओर जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम के साथ ग्राम हर्रमार पुलिया के पास नाकेबंदी कर मुखबीर के बताए अनुसार दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई तो बाइक के पीछे बोरी में 200 नग कप सिरप पाया गया। जिसकी कीमत 29 हजार 800 रुपए बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी शोएब अख्तर पिता मुसाफर उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम मुडागांव मोहल्ला रामनाथपुर थाना लैलूंगा व तस्लीम खान पिता मो इदू खान उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम तारागढ़ पठानपारा थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कार्रवाई में सीतापुर थाना प्रभारी रूपेश नारंग, नंदकुमार प्रजापति, नारायण चौधरी, पंकज देवंगान, संजीव चौबे, रेवती रमन, रविनारायण, रामप्रसाद जोगी बड़ा विनायक लकड़ा शामिल रहे ।
 
		 घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur
				 
			 
					
				