Breaking News

बाढ़ में फंसे युवक को नगर सेना की रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला

Share


उपचार के लिए दाखिल कराया गया चिकित्सालय

सूरजपुर 17 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। सूरजपुर विश्रामपुर एनएच मार्ग पर टोल प्लाजा के समीप स्थित रेण नदी पुल के नीचे बाढ़ में फंसे एक 35 वर्षीय युवक को नगर सेना की आपदा टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।बाढ़ में फंसे युवक की सूचना जिले के संवेदनशील कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह को मिली थी जिनकी पहल पर नगर सेना की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घंटों प्रयास के बाद रेस्क्यू कर युवक को बाहर निकाला गया। काफी देर बाढ़ में फंसे होने की वजह से युवक की तबीयत बिगड़ गई थी जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।युवक कैसे नदी में पहुंचा इसकी पतासाजी की जा रही है अभी यह पता नहीं चल सका है कि युवक कहां का है युवक अभी कुछ भी नहीं बोल रहा है।रेस्क्यू टीम में नगर सेना के बीरबल गुप्ता,नगर सैनिक बिहारी लाल सहित टीम शामिल रही,जबकि सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाल धर्मानंद शुक्ला डीडी यादव , नगर सैनिक बिहारी लाल प्रजापति सूरजपुर विश्रामपुर की पुलिस टीम सक्रिय रही।ज्ञात हो कि पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश की वजह से जिले की नदी नाले उफान पर हैं इस दौरान प्रशासन भी लोगों को सावधानी बरतने की अपील किया है।


Share

Check Also

सूरजपुर@मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े की पहल शिवनंदनपुर में 4 करोड़ के विकास कार्यों को मंजूरी

Share -संवाददाता-सूरजपुर,30 अक्टूबर 2025(घटती-घटना)।बिश्रामपुर जिले के शिवनंदनपुर नगर में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के …

Leave a Reply