अंबिकापुर,@गांधीनगर तालाब के पास शासकीय भूमि से हटाया गया अवैध कजा

Share


अंबिकापुर,19 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। राजस्व, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को शासकीय भूमि से अतिक्रमण मुक्त कराया है। गांधीनगर तालाब के पास लगभग एक एकड़ शासकीय भूमि में बने घर और बाउंड्री वॉल को तोडक¸र उक्त भूमि को अवैध कजा से मुक्त किया गया। इस कार्रवाई का मोहल्लेवासियों ने स्वागत किया है। पहले मोहल्लेवासी तालाब तक निस्तार के रूप में इस भूमि का उपयोग करते थे, जिसे अतिक्रमणकारी द्वारा कजा कर बाधित कर दिया गया था। मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल भी तैनात थी जिससे विवाद की कोई भी स्थिति नहीं बन सकी।
मंगलवार की सुबह गांधीनगर स्थित तालाब के पास शासकीय भूमि पर अवैध कजे की शिकायत पर एसडीएम फगेश सिन्हा, तहसीलदार उमेश बाज, निगम, पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम लेकर अवैध कजा हटाने गांधीनगर पहुंचे। तालाब किनारे उक्त भूमि से आम मोहल्लेवासियों द्वारा तालाब तक निस्तार के रूप में उपयोग किया जाता था जिसे अतिक्रमणकारी द्वारा कजा कर बाधित कर दिया गया था। जिसे पूर्व में बेदखल करने का आदेश तहसीलदार द्वारा आदेशित किया गया था। जून महीने में प्रशासन द्वारा उक्त भूमि से कजे को हटाया गया था, जिसे पुन: अतिक्रमण किए जाने के कारण भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे। मौके पर बुलडोजर से उक्त भूमि पर बने मकान और बाउन्ड्री वॉल को तोडक¸र लगभग एक एकड़ भूमि कजा मुक्त किया गया। इस पूरी कार्यवाही का समर्थन मोहल्लेवासियो द्वारा किया गया।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में लिफ्ट और एस्केलेटर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला

Share अब 30 दिन में मिलेगी जरूरी सेवाएंरायपुर,29 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य …

Leave a Reply