Breaking News

गुवाहाटी@भीषण आग में 19 दुकानें जलकर खाक

Share


गुवाहाटी,06 नवंबर 2023 (ए)।
गुवाहाटी में भीषण आग में कम से कम 19 दुकानें जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। घटना बीती देर रात बारबरी तिनियाली बाजार में हुई।
पुलिस ने कहा कि भीषण आग से दुकानें जलकर राख हो गईं, जिनमें से अधिकांश दुकानें फल और सब्जियों की थी। हालांकि, बारबरी इलाके के स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि अज्ञात बदमाशों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया होगा, जिसके चलते भीषण आग लग गई।
आग बुझाने के लिए तीन दमकल गाडि़यों को लगाया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आग लगने के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।


Share

Check Also

विशाखापत्तनम@ नरसिम्हा स्वामी मंदिर के चंदनोत्सव में दीवार गिरी; 8 लोगों की मौत-4 घायल

Share विशाखापत्तनम,30 अप्रैल 2025 (ए)। श्री वरहलक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में बुधवार तड़के चंदनोत्सवम उत्सव …

Leave a Reply