अंबिकापुर,@रक्तदान अमृत स्मरणोत्सव के दौरान 23 यूनिट किया गया रक्तदान

Share

अंबिकापुर,30 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा रक्तदान अमृत स्मरणोत्सव अंतर्गत भारत के साथ ही विदेश की धरा में मेगा लड डोनेशन कैंप का आयोजन अपनी शाखा परिषदों व अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक किया जा रहा है। जिसके तहत 30 सितंबर को नमस्कार महा मंत्र द्वारा शुरूआत किया गया। जिसके तहत तेरापंथ युवक परिषद अंबिकापुर द्वारा अग्रसेन भवन, खरसिया रोड एवं शासकीय जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 23 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। तेरपंथी सभा के अध्यक्ष मनोज डागा ने रक्तदान के लिए स्थान देने के लिए अग्रवाल सभा एवं लड बैंक के स्टाफ को धन्यवाद दिया। रक्तदान करने में युवक परिषद अध्यक्ष पवन कोठारी, जयंत मनहोत, गौतम मनहोत ,मनोज बोथरा, महावीर सेठिया, हेमंत डाकलिया, हेमंत चोरडिया एवं अन्य सदस्यों का सहयोग रहा। वहीं इस दौरान महिला मंडल के पदाधिकारियों की भी उपस्थिति रही।


Share

Check Also

बिलासपुर@ हिंदू युवती हुई गायब

Share मुस्लिम युवक पर लगा भगा ले जाने का आरोप,थाने में परिजनों ने जमकर किया …

Leave a Reply