सूरजपुर,@पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पतिको चौकी बसदेई पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share

  • संवाददाता –
    सूरजपुर,10 सितम्बर 2023(घटती-घटना)।
    ग्राम कुसमुसी निवासी ओम प्रकाश पैंकरा ने चौकी बसदेई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10.09.23 को मामा का लड़का राय सिंह घर आकर इसे बताया कि उसकी पत्नी सुनीता शराब पीकर घुमती फिरती थी, 9 सितम्बर के शाम को खाना नहीं बनाई थी खाना बनाने के लिए बोलने पर खाना नहीं बनाई जिस कारण गुस्से में आकर डण्डा से मारपीट कर सुनीता की हत्या कर दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
    मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आई कल्याण एलिसेला ने आरोपी को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। चौकी बसदेई की पुलिस ने मामले की विवेचना करते हुए दबिश देकर राय सिंह पैंकरा पिता सुखल उम्र 42 वर्ष निवासी कुसमुसी, चौकी बसदेई को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपी ने पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया जिसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला जरब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, एएसआई बजरंगी लाल चौहान, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, आरक्षक देवदा दुबे, अमित सिंह व संगीत राजवाड़े सक्रिय रहे।

Share

Check Also

अम्बिकापुर@ सहकारी बैंक में करोड़ों का गबन: कलेक्टर के निर्देश पर 7 कर्मियों पर एफआईआर

Share –संवाददाता –अम्बिकापुर,05 मई 2025 (घटती-घटना)।अंबिकापुर में आदिम जाति सहकारी समिति जमडी में 23 करोड़ …

Leave a Reply