कुसमी@दो दिनों से गढ्ढे में गिरे मवेशी को लोगो ने बाहर निकालकर बचाई जान

Share


कुसमी,04 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। नगर पंचायत कुसमी के वार्ड क्रमांक 5 में बताया जा रहा है की एक मवेशी पिछले दो दिनों से गढ्ढे में गिर गया था जिसे एकता मंच के अध्यक्ष असलम आजाद ने देखा और एम.डी. शमीम को इस संबंध में जानकारी दी ,जिसपर असलम आजाद एम.डी.शमीम , रायजी सहित अन्य लोगो एकजुट हुए और सबकी मदद से मवेशी को गढ्ढे से सुरक्षित बाहर निकाला गया ,बहरहाल सोशल मीडिया में लोग इनके द्वारा की गई पशु सेवा की तारीफ कर रहे है,


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply