नई दिल्ली@आईजीआई और जेवर एयरपोर्ट होंगे कनेक्ट

Share


दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने की तैयारी 32 किलोमीटर लंबी होगी सड़क
नई दिल्ली,19 मई 2023
(ए)। हवाई यात्रा करने वालों को लिए अच्छी खबर सामने आई है। जल्द ही इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने के साथ ही इनको दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्ट करने की परियोजना पर काम शुरू होने वाला है। केंद्रीय मंत्री सड़क, परिवहन और राजमार्ग नितिन गडकरी ने कहा कि हमारी आने वाली परियोजनाओं में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जेवर हवाई अड्डे और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के बीच कनेक्टिविटी शामिल है। यह सड़क 3,000 करोड़ रुपये की लागत से 32 किलोमीटर लंबी होगी। यह प्रोजेक्ट जून 2025 तक पूरा हो जाएगा।
दिल्ली में बन रहे देश के पहले एलिवेटेड 8-लेन एक्सेस कंट्रोल्ड द्वारका एक्सप्रेसवे का मुआयना करने के बाद नितिन गडकरी ने कहा कि 29.6 किमी। लंबाई का देश का पहला एलिवेटेड 8-लेन एक्सेस कंट्रोल द्वारका एक्सप्रेसवे 9000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है जिसका निर्माण अप्रैल 2024 में पूरा होगा। हरियाणा में 18.9 किमी सिंगल पिलर पर 34 मीटर चौड़ा और दिल्ली में 10.1 किमी लंबाई का यह एक्सप्रेसवे बन रहा है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बदमाशों की तरह काम नहीं कर सकती ईडीःसुप्रीम कोर्ट

Share नई दिल्ली,08 अगस्त 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि …

Leave a Reply