बहराइच@बाघ ने नाबालिग लड़की को बनाया अपना शिकार

Share


बहराइच ,25 दिसंबर 2022 (ए)। बहराइच में चकिया वन परिक्षेत्र के पास एक बाघ ने 12 साल की एक बच्ची को मार डाला। जिगनिया गांव के तोताराम चौहान की बेटी अंजनी अन्य ग्रामीणों के साथ बकरियां चराने के लिए जंगल के पास सरयू नहर पर गई थी, तभी बाघ ने उस पर हमला कर दिया और जंगल में खींच ले गया। ग्राम प्रधान रईस खान ने कहा कि मोतीपुर पुलिस और वन विभाग को घटना की सूचना दे दी गई है। वन विभाग के अधिकारियों और पुलिस ने बाद में घटनास्थल से करीब 700 मीटर दूर क्षत-विक्षत शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ ज्यूडिशियल सर्विस में अब 3 साल की वकालत अनिवार्य

Share नई दिल्ली,20 मई 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालतों में जूनियर डिवीजन सिविल …

Leave a Reply