अंबिकापुर@आईजी व एसपी ने दरिमा एयरपोर्ट का किया निरीक्षण

Share


अंबिकापुर, 09 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। आईजी राम गोपाल गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता ने मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा का निरीक्षण किया। आईजी द्वासरा एयरपोर्ट दरिमा में हो रहे निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी ली गई एवं सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी कर्मचारियों से ड्यूटी एवं आवास के संबंध में जानकारी ली गई। इस दौरान पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की आवासीय समस्या की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के लिए बैरक निर्माण हेतु प्राक्कलन तैयार कर शासन को भेजने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा सुरक्षा दृष्टिगत सभी मोर्चा के संबंध में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों से जानकारी ली गई एवं एक-एक मोर्चा की वस्तुस्थिति देखकर पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान जिले जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप एवं समस्त पुलिस अधिकारी-कर्मचारी एवं प्रशासनिक अमला मौजूद रहे।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply