सूरजपुर@ग्राम मदनपुर स्थित वन धन महिला सशक्तिकरण केंद्र का लिया जायजा

Share

सूरजपुर 26 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ राहुल देव ने भ्रमण के दौरान मदनपुर स्थित वन धन महिला सशक्तिकरण केंद्र का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने केंद्र में संचालित कार्यों की जानकारी ली तथा केंद्र में बहुउद्देशीय कार्य को संचालित करने उचित कार्य योजना बनाने के संबंधित विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने महिला समूह सशक्तिकरण के लिए अधिक से अधिक समूह को जोड़कर मशरूम उत्पादन, सिलाई एवं अन्य कार्य के लिए समन्वय कर कार्य करने कहा। कलेक्टर ने परिसर में हुए अतिक्रमण को हटाकर बाड़ी विकास कराने के निर्देश दिए तथा महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए परिसर में फूल लगाने एवं अन्य बहुउद्देश्य गतिविधियां प्रारंभ करने कहा। उन्होंने परिसर को तार फेंसिंग करने के निर्देश दिए।
इस दौरान डीएफओ बी.एस. भगत, एसडीएम रवि सिंह, नृपेन्द्र सिंह, डीपीओ चंद्र बेस सिसोदिया, विश्वनाथ रेड्डी, एमएस सोनवानी, जनपद सीईओ राजेश सेंगर, उद्यान अधिकारी,एपीओ के.एम. पाठक, ज्ञानेंद्र सिंह, मनीष सिंहा, फरहान खान सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में लिफ्ट और एस्केलेटर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला

Share अब 30 दिन में मिलेगी जरूरी सेवाएंरायपुर,29 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य …

Leave a Reply