सूरजपुर@सीएमएचओ ने स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक ली

Share


सूरजपुर 28 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना) । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस.सिंह एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन गनपत कुमार नायक की उपस्थिति में समस्त विकासखण्ड के खण्ड चिकित्सा अधिकार, सेक्टर प्रभारी, बी.ई.ई.ओ., खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, खण्ड डाटा प्रबंधक, बी.सी., मितानिनों का एक दिवसीय समीक्षा बैठक कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सभाकक्ष में आहूत की गई। समीक्षा बैठक में समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की बिन्दुवार समीक्षा ली गई, जिन विकासखण्डों की लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि कम पाई गई है, उन्हें सुधारने एवं लक्ष्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है। स्वास्थ्य सेवाओं में कमी को भी ध्यान में रखकर प्रत्येक विकासखण्डों के अधिकारियों को पूर्ण करने हिदायत दी गई है, एवं प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारियों को मुख्यालय में रहकर कार्य करने हेतु आदेशित किया गया। प्रत्येक स्वास्थ्य संस्थाओं में आवश्यकतानुसार औषधियों का भण्डारण के साथ-साथ संस्थागत प्रसव पर विशेष रूप से ध्यान देने हेतु निर्देशित किया।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply