5 दोषियो को उम्रकैद की सजा दिलाने पर महिला वकील को मिली धमकी,केस दर्ज

Share

आगरा, 12 सितम्बर 2022। एक महिला अतिरिक्त जिला सरकारी वकील (एडीजीसी) को कथित रूप से गभीर परिणाम भुगतने की धमकी देने के आरोप मे पाच दोषियो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. न्यू आगरा थाने मे भारतीय दड सहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत पाच अपराधियो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिन्हे एक मामले मे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. बताया जा रहा है कि इस मामले मे एडीजीसी अभियोजन पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रही थी.
मधु शर्मा आगरा मे अतिरिक्त जिला एव सत्र न्यायाधीश (अदालत सख्या 28) की अदालत मे अतिरिक्त जिला सरकारी वकील (एडीजीसी) है. वह आरोपी अलकेद्र, बालकेद्र, अन्नू, मोनू और अनिरुद्ध के खिलाफ एक मामले मे राज्य की ओर से अभियोजन पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रही थी. इन आरोपियो के खिलाफ बाह पुलिस ने मामला दर्ज किया था और उन्हे 2 सितबर को इस मामले मे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. एडीजीसी मधु शर्मा ने न्यू आगरा पुलिस स्टेशन मे दर्ज अपनी शिकायत मे आरोप लगाया, “अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद 2 सितबर को कोर्ट से बाहर निकलते समय, इन आरोपियो ने मुझे गभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी.” इस्पेक्टर दीपक चद्र दीक्षित ने कहा, “मामला दर्ज कर लिया गया है और जाच जारी है.


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बदमाशों की तरह काम नहीं कर सकती ईडीःसुप्रीम कोर्ट

Share नई दिल्ली,08 अगस्त 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि …

Leave a Reply