रामानुजगंज@पदभार ग्रहण करते ही एक्शन में आए कलेक्टर

Share


कलेक्ट्रेट भ्रमण कर कहा जनता से जुड़ी समस्याओं का तत्काल हो निराकरण

रामानुजगंज 01 जुलाई 2022(घटती घटना)। जिले के नवपदस्थ कलेक्टर ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने संयुक्त जिला कार्यालय का निरीक्षण उपरांत जिला स्तरीय अधिकारियों से मुखातिब हुए। 2015 बैच के आईएएस अधिकारी विजय दयाराम के. इससे पूर्व नगर पालिक निगम अम्बिकापुर में आयुक्त के पद पर पदस्थ थे। उन्होंने धमतरी एवं कवर्धा जिले में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का दायित्व भी संभाला चुके है। उन्होंने जिला कार्यालय में संचालित कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान कई निर्देश देते हुए उन्होंने नाजिर से संयुक्त जिला कार्यालय भवन के शौचालयों को ठीक करने एवं नियमित साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक लेकर अधिकारियों से शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन करने की बात कही। सभी विभाग प्रमुखों से कार्यालय के मुख्य द्वार पर कार्यालय का बोर्ड लगाने तथा हर कक्ष को नम्बरिंग करने के साथ शाखा का नाम अंकित करने के निर्देश दिये। आम जनता को अपने आवेदनों को प्रस्तुत करने में परेशानी न हो, इसके लिए कलेक्टर ने आवक-जावक शाखा को संयुक्त जिला कार्यालय भवन के मुख्य द्वार पर ही स्थापित करने को कहा। उन्होंने सभी अधिकारियों से मुख्य द्वार पर सूचना के अधिकार के तहत् जनसूचना एवं अपीलीय अधिकारी के नाम व मोबाईल नम्बर सहित सूचना पटल लगाने के निर्देश दिये।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply