जशपुर,03 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। सरगुजा संभाग के जशपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां गणेश विसर्जन के दौरान एक तेज रफ्तार बोलेरो भीड़ के बीच घुस गई ने तीन लोगों को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई। जबकि, दर्जनों लोग घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यह हादसा जशपुर के चराईडांड बगीचा स्टेट हाइवे के पास मंगलवार रात करीब 10 बजे हुआ। यहां गणेश विसर्जन करने जा रहे जुलूस के दौरान एक तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर अचानक भीड़ में जा घुसी और कई लोगों को कुचलते हुए निकल गई। जिससे की इस हादसे में जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 30 लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि हादसे के बाद वहां चालक भागने की कोशिश कर रहा था। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया गया जिसमें से कई की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर किया गया है। जबकि, तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतकों की पहचान 19 वर्षीय अरविंद करकेट्टा,17 वर्षीय विपिन और 32 वर्षीय खिरोवती के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने कार को कजे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
