सूरजपुर@शासकीय आत्मानंद विद्यालय में ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ अभियान अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Share


सूरजपुर,07 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। बतरा व बसदेई के शासकीय आत्मानंद विद्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के आदेशानुसार तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शुभम बंसल जी के मार्गदर्शन से सम्पन्न हुआ। जिसमें छात्राओं द्वारा निबंध प्रतियोगिता, नारा लेखन, राखी निर्माण प्रतियोगिता एवं वाद विवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग, नवा बिहान संरक्षण अधिकारी श्रीमती इन्द्र कुमारी तिवारी एवं महिला सशक्तिकरण (हब) मिशन शक्ति के अंतर्गत जिला मिशन समन्वयक श्रीमती शारदा सिंह के नेतृत्व में किया गया है जिसमे कन्या भ्रूण हत्या निषेध अधिनियम, बाल विवाह, घरेलू हिंसा अधिनियम, गुड टच बैड टच, सखी सेंटर, कार्य स्थल पर महिलाओ का लैगिंग उत्पीडन अधिनियम 2013 एवं महिला हेल्प लाइन नंबर 181, 1098, 112 की जानकारी दी गई। विद्यालय के प्राचार्य एवं सभी शिक्षको के सहयोग से सत्र का सफल आयोजन किया गया । कार्यक्रम में विधिक सेवा प्राधिकरण से पैरलीगल वालेंटियर द्वारा महिलाओं को निःशुल्क विधिक सहायता एवम यूनिसेफ समन्वयक श्री हितेश द्वारा अन्य जानकारियां दी गई एवं स्तनपान सप्ताह अंतर्गत गर्भवती महिलाओ तथा सामुदायिक महिलाओ को स्तनपान के महत्त्व के विषय में जानकारी दी गई ।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply