- राष्ट्रीय शिक्षा नीति, अध्ययन-अध्यापन में आने वाली समस्याएं, अनियमित उपस्थिति शासन की विद्यार्थी हितकर योजनाओं सहित अन्य बिंदुओं पर हुई विस्तृत चर्चा
अंबिकापुर,06 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। कलेक्टर श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन में शिक्षण सत्र 2025-26 हेतु प्रथम पालक शिक्षक बैठक का आयोजन पूरे जिले में बुधवार को आयोजित किया गया। जिले के 07 विकासखंडों के सभी 2048 शासकीय विद्यालयों में बैठक आयोजित किए गए। बैठक की अध्यक्षता संस्था प्रमुख द्वारा की गई। इस मेगा बैठक में पालकों के साथ ही जनप्रतिनिधि, एसएमसी/एसएमडीसी के सदस्य, काउंसलर, मनोवैज्ञानिक, डॉक्टर, शिक्षाविद ने भी अपनी उपस्थिति देते हुए पालकों को संबोधित किया और शिक्षा के साथ-साथ शिक्षक-पालक बैठक की महत्ता पर चर्चा की। बैठक की मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, जिसके परिपालन में अधिकारी बैठक के सफल क्रिन्यावयन हेतु शामिल हुए।उन्होंने पालकों को बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक होने के लिए प्रेरित किया। बैठक में चर्चा के लिए राज्य कार्यालय से निर्धारित किये गए 12 बिंदुओं के साथ ही विद्यालय की आवश्यकतानुसार अन्य बिन्दुओं पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस दौरान राष्ट्रीय शिक्षा नीति अध्ययन-अध्यापन में आने वाली समस्याएं, शाला त्यागी, अनियमित उपस्थिति, शासन की विद्यार्थी हितकर योजनाएं आदि सभी बिन्दुओं पर चर्चा की गई। समस्याओं पर चर्चा करते हुए उनके समाधान हेतु सुझावों का आदान- प्रदान भी किया गया।
एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पालकों ने लगाए पौधे : बैठक के दौरान पालकों ने शिक्षक एवं बच्चों के साथ मिलकर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधे लगाए। संकुलों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक दिवस में लगभग 25 हजार से अधिक पौधे जिले के शासकीय विद्यालयों में रोपित किये गए हैं। कलेक्टर श्री विलास भोसकर के निर्देश पर वन विभाग द्वारा सभी विद्यालयों को उनकी मांग के अनुसार पौधे उपलध कराए गए थे।