अंबिकापुर@लायंस क्लब अम्बिकापुर सरगुजा का शपथ ग्रहण संपन्न

Share

अंबिकापुर,06 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। लायंस क्लस इंटरनेशनल के लायंस क्लब अम्बिकापुर सरगुजा का भव्यता के साथ शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता और स्वागत निवर्तमान अध्यक्ष डॉ योगेंद्रसिंह गहरवार ने की ।अतिथियों द्वारा दीपप्रज्वलन किया गया ध्वज वंदना का पाठ डॉ नीतू सिंह ने किया ।शपथ अधिकारी पवन मलिक वाइस गवर्नर द्वितिय सतना द्वारा पद एवम कर्तव्यों की शपथ दिलाई गई जिसमें अध्यक्ष डॉ यशवर्धन सिंह चौहान,उपाध्यक्ष डॉ अर्पण सिंह चौहान, डॉ. हर्षप्रित सिंह टुटेजा,डॉ साकेत जैन,सचिव अनुजप्रसाद सिंह, सहसचिव,नीरज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष बृजेन्द्र पाठक , टेमर नरेशअग्रवाल,टेल ट्विस्टर पी.एन. पांडे, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर अनिल शुक्ला, पी.आर. ओ. दीपक अग्रवाल ,डायरेक्टर डॉ जी.डी सिंह, डॉ पी. के.श्रीवास्तव, डॉ इशरार अहमद खान सूरी, सुमन सिंह, पी.के.गोयल, एल.पी.गुप्ता,त्रिलोचन सिंह बाबरा, डॉ. संयुक्ता जैन, आशीष गुहा, शिवानी सिंह ,डॉ अपेक्षा सिंह गहरवार, और लायंस क्लब् अम्बिकापुर की सदश्यता डॉ. रीतेश गुप्ता ,डॉ मनीष गुप्ता ,के.के.सिंघल बिश्रामपुर ने ग्रहण की । पिन लगाकर सम्मान किया गया । इस अवसर पर वाइस गवर्नर दंपति लायन पवन मलिक ओर मंची मलीक का शाल ,श्रीफल से सम्मान किया गया । अध्यक्ष यशवर्धन सिंह ने आगामी सत्र की कार्ययोजना से अवगत कराया जिसमे मेगा कैंसर डिटेक्टिव शिविर , सिकलसेल एनीमिया शिविर,हेल्थ ओर डेंटल चेकअप शिविर, ट्रैफिक अवेयरनेस कार्यक्रम, फ़ूड फ़ॉर हंगर पर कार्य और सम्मान के क्षेत्र में , राष्ट्रीय कार्यक्रमो के क्षेत्र में कार्योंसे अवगत कराया और सभीके सहयोग की अपेक्षा क कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर पूर्व गवर्नर डॉ जी.डी. सिंह ने लायंस के विश्व व्यापी सेवा कार्योंकी और लायंस क्लब द्वारा किस तरह लीडरशिप डेवलप होती हैं किस तरह मैत्री ,विश्व बंधुत्व,की भावना का निर्माण होता है इससे अवगत कराया शिशु रोग विशेषज्ञ ओर पूर्व चाईल्ड एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ .पी.के .श्रीवास्तव ने जीवन मे सेवा कार्य क्यो जरूरी है इसे सारगर्भित रूप से समझाया । क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट ओर लिनेस की मल्टिपल प्रेसिडेंट लायन सुमन सिंह ने और रीजन चेयरमेन पवन अग्रवाल ने भी संबोधित किया । सभी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का शानदार संचालन अनिल शुक्ला ने किया आभार प्रदर्शन सचिव अनुजप्रसाद सिंह ने किया । यह विज्ञप्ति पी.आर. ओ. दीपक अग्रवाल ने प्रदान की ।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply