बलरामपुर@यातायात द्वारा फर्राटा मारने वाले वाहन चालको पर की चलानी कार्यवाही,समंस शुल्क काटकर असूले 15000 रूपये

Share


बलरामपुर,22 जुलाई 2025 (घटती-घटना)। जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा द्वारा जिले में यातायात व्यवस्था,सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके परिपालन में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री वैभव बैंकर(भा पु से) के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी (रा पु से)के मार्गदर्शन में जिला बलरामपुर में लगातार अभियान चलाकर शराब सेवन कर वाहन चलने वाले चालकों पर,बिना सीट बेल्ट,बिना हेलमेट, ट्रिपल सवारी,खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, मॉडिफाई साइलेंसर का उपयोग करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 21/07/2025 को यातायात पुलिस बलरामपुर द्वारा तीन मॉडिफाई साइलेंसर लगे दो पहिया वाहन क्रमांक ष्टत्र15 ष्ठङ्ग 1357 चालक पवन राज पिता शिव नारायण उम्र 19 वर्ष साकिन चांदो थाना चांदो ष्टत्र 15 ष्टस्न 1537 चालक करण दास पिता जग साईं उम्र 19 वर्ष साकिन पस्ता जिला बलरामपुर,ष्टत्र15 श्व्र 8016 चालक दिनेश यादव पिता बने यादव उम्र 22 वर्ष साकिन महकेपी थाना बलरामपुर पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 182 (्र4) के तहत कार्रवाई करते हुए 5000- 5000 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई है तथा मौके पर उक्त वाहनों से मोडिफाइड साइलेंसर निकलवा कर कंपनी द्वारा निर्धारित साइलेंसर लगवाया गया साथ ही भविष्य के लिए चालकों को समझाइश दी गई। जिला बलरामपुर पुलिस के द्वारा लगातार जिले में जन जागरूकता अभियान चलाकर आम जनों से यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply