स्वच्छता के सम्बन्ध में किया गया जागरूक
अंबिकापुर,29 मई 2025 (घटती-घटना)। अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता प्रबंधन दिवस के अवसर पर बुधवार को कलेक्टर श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल के निर्देशन में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक बैठक कर महिलाओं व किशोरी बालिकाओं के स्वच्छ माहवारी हेतु परिचर्चा की गई। इस दौरान ग्रामीणों से घर-घर संपर्क कर,स्वच्छता संवाद भी किया गया तथा स्वच्छाग्राही दीदियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला, जनपद व ग्राम पंचायत के संबंधित अमला सहित आमजन उपस्थित रहे।