नई दिल्ली/श्रीनगर@ दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट पर गिरी बिजली

Share

विमान का अगला हिस्सा टुटा,इमरजेंसी लैंडिंग
नई दिल्ली/श्रीनगर,22 मई 2025 (ए)।
दिल्ली से श्रीनगर जा रही शनिवार शाम को इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6ई142 को खराब मौसम का सामना करना पड़ा। उड़ान के दौरान तेज बर्फबारी, ओलावृष्टि और आसमानी बिजली की चपेट में आने के बाद पायलट ने त्वरित निर्णय लेते हुए श्रीनगर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से संपर्क कर आपात लैंडिंग की अनुमति मांगी। फ्लाइट में सवार 227 यात्री और चालक दल के सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं। विमान ने शाम करीब 6ः30 बजे श्रीनगर हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग की। बिजली गिरने की घटना के बाद तकनीकी खराबी की आशंका के चलते इंडिगो ने विमान को एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड (एओजी) घोषित कर दिया है। अब यह विमान अगली उड़ान से पहले विस्तृत तकनीकी जांच और मरम्मत से गुजरेगा।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बदमाशों की तरह काम नहीं कर सकती ईडीःसुप्रीम कोर्ट

Share नई दिल्ली,08 अगस्त 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि …

Leave a Reply