नई दिल्ली,15 मई 2025 (ए)। भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर व्यापार वार्ता चल रही है. इस बीच,अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एप्पल के सीईओ टिम कुक से भारत में एप्पल प्रोडक्ट्स बनाने से मना किया है ट्रंप ने कहा कि मैं नहीं चाहता आप इंडिया में एप्पल के प्रोडक्ट्स बनाओ,वो खुद अपना देख लेंगे. इसके अलावा,ट्रंप ने एक और बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि भारत ने यूएस की कई चीजों पर शून्य टैरिफ लगाने का ऑफर दिया है।रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक,अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत ने अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ कम करने की पेशकश की है, क्योंकि भारत इम्पोर्ट टैक्स पर समझौता चाहता है।
