नई दिल्ली@ मई में ही दस्तक देगा मानसून

Share

आईएमडी ने कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर जारी किया अपडेट
नई दिल्ली,13 मई 2025 (ए)।
देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है और अब दक्षिण-पश्चिम मानसून ने भी दस्तक देना शुरू कर दिया है। भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया कि मानसून बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्सों, दक्षिण अंडमान सागर, निकोबार द्वीप समूह और उत्तर अंडमान सागर के कुछ इलाकों तक पहुंच चुका है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 3-4 दिनों में मानसून दक्षिण अरब सागर, मालदीव, कोमोरिन क्षेत्र,दक्षिण बंगाल की खाड़ी के बाकी हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तथा मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ क्षेत्रों तक और आगे बढ़ सकता है। आईएमडी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी, निकोबार द्वीप और अंडमान सागर के ऊपर पछुआ हवाएं तेज़ी से बह रही हैं, जिनकी गति समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई पर 20 समुद्री मील से भी अधिक हो गई है। कुछ स्थानों पर यह प्रभाव 4.5 किमी तक देखा जा रहा है। इसके साथ ही ‘आउटगोइंग लॉन्गवेव रेडिएशन’ में भी कमी आई है, जो क्षेत्र में घने
बादलों की मौजूदगी और मानसून की सक्रियता का संकेत है।
इन राज्यों में बरसेंगे बादल
छत्तीसगढ़ में 13 से 15 मई के बीच आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।
मध्य प्रदेश में 13 से 16 मई के बीच वर्षा होने की संभावना है।
उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 14 व 15 मई को बारिश की संभावना है।
गंगा के मैदानी इलाकों में पश्चिम बंगाल में 14 मई को और झारखंड में 15 व 16 मई को बारिश हो सकती है।
केरल में 27 मई तक रुक-रुक कर बारिश जारी रह सकती है।


Share

Check Also

मुजफ्फरपुर@ पड़ोसी मुल्क पर भड़के बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री

Share मुजफ्फरपुर ,21 मई2025 (ए)। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भारत …

Leave a Reply