चंडीगढ@ युवाओं में देशभक्ति का जोश है हाई

Share

चंडीगढ़ में सिविल डिफेंस वालंटियर बनने के लिए उमड़ा युवाओं का सैलाब
चंडीगढ,10 मई 2025 (ए)।
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच देशभक्ति का जज्बा युवाओं में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। चंडीगढ़ में शनिवार को इसका जीवंत उदाहरण देखने को मिला, जब सिविल डिफेंस में वालंटियर बनने के लिए हजारों युवा उमड़ पड़े। ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों से माहौल गूंज उठा। शिविर में भाग लेने के लिए
युवाओं की भीड़ सुबह से ही लगनी शुरू हो गई थी। जब टैगोर थिएटर में भीड़ बेकाबू हो गई, तो प्रशासन ने लोगों को पास के सेक्टर-17 स्थित तिरंगा पार्क की ओर भेजा, जहां भी उत्साही युवा ‘वंदे मातरम’ के नारों के साथ पहुंचे।डीसी निशांत यादव ने बताया कि वालंटियर बनने वाले युवाओं को तीन घंटे की बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसके बाद उन्हें ज़रूरत के हिसाब से विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। युवाओं के इस जोश और समर्पण ने साबित कर दिया कि देश की रक्षा और सेवा के लिए वे हर मोर्चे पर तैयार हैं।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बदमाशों की तरह काम नहीं कर सकती ईडीःसुप्रीम कोर्ट

Share नई दिल्ली,08 अगस्त 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि …

Leave a Reply